White स्वतंत्रता सेनानियों पर शायरी 1. वो जलती आग में कूद गए, माँ की इज्जत के लिए झूल गए। हंसते-हंसते दे दी कुर्बानी, वो भारत माँ के वीर सपूत कहलाए। 2. शहीदों की चिताओं पर, जलेंगे हर साल दीप, जिन्होंने हंसकर दे दी जान, वो देशभक्त नहीं कोई आम। 3. लहू से लिखी थी जिसने इंकलाब की कहानी, आज भी गूंजती है उनकी जुबां पर बलिदान की रवानी। 4. तिरंगे की शान के खातिर, हमने सर कटाना सीख लिया, माँ के चरणों में जान रख दी, आज़ादी का परवाना सीख लिया। 5. मत पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है, कि हम हिंदुस्तानी हैं। स्वतंत्रता सेनानियों को नमन! जय हिंद! ©Ranjan Kumar #Sad_Status मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स