Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे कविता,शेरो -शायरी, साहित्य पढ़ने एवं लिखने मे

मुझे कविता,शेरो -शायरी, साहित्य पढ़ने एवं लिखने में अपने शैक्षिक जीवन से ही रूचि रही और इससे मैंने बहुत कुछ सीखा भी।
मैं चाहता हूं कि हमारा समाज भी साहित्य के अध्ययन के सिलसिले को बरक़रार रखे। मैंने महसूस किया है कि साहित्य में वह शक्ति मौजूद है, जिसके द्वारा मनुष्य की मन: स्थिति में परिवर्तन लाया जा सकता है।
क्योंकि! साहित्य का मनुष्य के मन -मस्तिष्क
पर गहरा प्रभाव पड़ता है। साहित्यकारों के साहित्य ने समाज को प्रेरित करने में एवं सही दिशा दिखाने में अहं भूमिका निभाई है।
इसका इतिहास गवाह है।
डॉ मदन मोहन शर्मा
लेखक एवं प्रेरक

©Dr Madan Mohan Sharma DR.MADAN MORADABADI #समाज में #साहित्य का #योगदान#... R K Mishra " सूर्य " अब्र_#Kkoshish Sk Manjur Anshu writer aditi jain  अब्र_#Kkoshish Raja Yadav Anshu writer  aditi jain SURAJ PAL SINGH