Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल पास होकर भी कितने दूर हो गए हैं सबसे; एक जमान

आजकल पास होकर भी कितने दूर हो गए हैं सबसे;
एक जमाने में सप्ताह तक किया जाता था चिट्ठियों का इंतज़ार,
अब फोन पास होने पर भी नहीं पूछा जाता यारों का हाल;
अगर कोशिश भी करते हैं उनसे बात करनी 
की,
बात शुरु होने से पहले ख़तम कर देते है
ये सोच कर कि वो व्यस्त होंगे कही; ना जाने क्यों ये बदलाओ आया है जमाने
में
आज हर कोई अकेला उन्नति के जमाने में।

©Kirti Barthwal
  #thinkawhile #takeoutfewmomentsfrombusylife