Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेख़ौफ़ खुदको हसाती हूँ न दुनिया की फिक्र है न दुनिय

बेख़ौफ़ खुदको हसाती हूँ
न दुनिया की फिक्र है
न दुनियादारी की
बेफिक्र खुदको खुदसे मिलवाती हूँ
न बिछड़ने का डर है
न किसीको खोने की
ये बच्चे से दिल को फुसलाती हूँ
न वो टूटा सा है
न मैं उसे रूठने देती हूँ

हाँ! मैं कुछ ऐसी ही हूँ।। #me  #kuchalfaaz #pyar #befikri #hakunamatata
बेख़ौफ़ खुदको हसाती हूँ
न दुनिया की फिक्र है
न दुनियादारी की
बेफिक्र खुदको खुदसे मिलवाती हूँ
न बिछड़ने का डर है
न किसीको खोने की
ये बच्चे से दिल को फुसलाती हूँ
न वो टूटा सा है
न मैं उसे रूठने देती हूँ

हाँ! मैं कुछ ऐसी ही हूँ।। #me  #kuchalfaaz #pyar #befikri #hakunamatata
anonymous4389

Anonymous

New Creator