Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो होकर तन्हा भी अपना सबर लिखता है दुनिया से दूर द

वो होकर तन्हा भी अपना सबर लिखता है
दुनिया से दूर दुनिया की खबर लिखता है

लालत है पड़ने वालो की नज़र पर
वो शेर नही अपना दर्द मगर लिखता है

टूट ही जाए उसका दिल और कलम तक
इस सच को जुट वो अगर लिखता है

जब मन खिलखिलाकर बेकाबू हो जाता है
यू ही नही कोई गमो का शजर लिखता है

तुम उसे खुशी से सहारा देकर तोड़ गए
तब सब से दूर वो अपना हशर लिखता हैं

©Dheeraj #Thoughts 
dariya a dil
वो होकर तन्हा भी अपना सबर लिखता है
दुनिया से दूर दुनिया की खबर लिखता है

लालत है पड़ने वालो की नज़र पर
वो शेर नही अपना दर्द मगर लिखता है

टूट ही जाए उसका दिल और कलम तक
इस सच को जुट वो अगर लिखता है

जब मन खिलखिलाकर बेकाबू हो जाता है
यू ही नही कोई गमो का शजर लिखता है

तुम उसे खुशी से सहारा देकर तोड़ गए
तब सब से दूर वो अपना हशर लिखता हैं

©Dheeraj #Thoughts 
dariya a dil
dheeraj9229

Dheeraj

New Creator