तुम बिन जीवन कहां तुम बिन मौत कहां तुम बिन सुकून कहां तुम बिन मेरी कहानी कहां तुम बिन मेरा वजूद कहां तुम बिन मेरी नज़्म कहां तुम बिन "मैं" कहां मिल जाए गर तुम्हारा साथ फिर जन्नत की तलब कहां #तुमबिन कोई अस्तित्व नहीं मेरा #तुमबिन जीवन कहां मेरा #तुम_बिन जिया जाए कैसे #जज़्बाती_दिल #प्रेमी_मन #yqdidi #yqbaba #kunu