एक लंबे इंतजार के बाद, वो आए और मेरे इस दिल को पल भर की खुशी देकर, फ़िर उम्र भर के लिए छोड़कर चले गए.... तो अब ताउम्र नसीब में क्या रहेगा मेरे...? यकीनन... इंतज़ार, उनके दोबारा लौटने का... क्या पता मेरी किस्मत अंधेरे से कभी उभर आए, और आ मिलें मुझे वो फिर दोबारा, कभी न जाने के लिए...! #इंतजार #इंतजार_तेरे_आने_का #इंतजार_उनका #love #lovequotes #loveforever #soulfulshunya #loveforyou