Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिम्मेदारी और सपनों में से जब किसी एक को चुनना होत

जिम्मेदारी और सपनों में से
जब किसी एक को चुनना होता हैं,
अजीब कशमकश में तब इंसान होता हैं,
दिमाग कहता हैं छोड़ सबकी फिक्र
अपने में हो जा तू मस्त मगन...,
दिल कहता हैं अपनों को त्याग
क्या कभी कोई आगे बढ़ता हैं...,
मन ही मन फिर दिल और दिमाग
में ये क्या मतभेद होता हैं...,
जीतते हैं रिश्ते किसीके कभी
तो कोई दिलों को जीतता हैं...,
भूलकर अपने कोई आगे बढ़ता हैं...,
कोई अपनों के संग नये सपने बुनता हैं।

©Priya Gour उफ़ ये जिंदगी 😍🖤💙💚🧡💜💛

#safarnama 
#nojotowriters 
#NojotoWriter 
#27Sept 11:10
#Zindagi 
#sapne
जिम्मेदारी और सपनों में से
जब किसी एक को चुनना होता हैं,
अजीब कशमकश में तब इंसान होता हैं,
दिमाग कहता हैं छोड़ सबकी फिक्र
अपने में हो जा तू मस्त मगन...,
दिल कहता हैं अपनों को त्याग
क्या कभी कोई आगे बढ़ता हैं...,
मन ही मन फिर दिल और दिमाग
में ये क्या मतभेद होता हैं...,
जीतते हैं रिश्ते किसीके कभी
तो कोई दिलों को जीतता हैं...,
भूलकर अपने कोई आगे बढ़ता हैं...,
कोई अपनों के संग नये सपने बुनता हैं।

©Priya Gour उफ़ ये जिंदगी 😍🖤💙💚🧡💜💛

#safarnama 
#nojotowriters 
#NojotoWriter 
#27Sept 11:10
#Zindagi 
#sapne
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator