हिन्दी पत्रकारिता दिवस एक गौरवपूर्ण दिन ©Purohit Nishant 🌻 हिन्दी पत्रकारिता दिवस 🌻 हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई और इसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है। राजा राममोहन राय ने ही सबसे पहले प्रेस को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा। भारतीयों के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक हितों का समर्थन किया। समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों पर प्रहार किये और अपने पत्रों के जरिए जनता में जागरूकता पैदा की। राममोहन राय ने कई पत्र शुरू किये। जिसमें अहम हैं-साल 1816 में प्रकाशित ‘बंगाल गजट’। बंगाल गजट भारतीय भाषा का पहला समाचार पत्र है। इस समाचार पत्र के संपादक गंगाधर भट्टाचार्य थे। इसके अलावा राजा राममोहन राय ने मिरातुल, संवाद कौमुदी, बंगाल हैराल्ड पत्र भी निकाले और लोगों में चेतना फैलाई। 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल के संपादन में निकलने वाले ‘उदंत्त मार्तण्ड’(उदन्त मार्तण्ड का शाब्दिक अर्थ है ‘समाचार-सूर्य‘) को हिंदी का पहला समाचार पत्र माना जाता है। #हिन्दी_युग #हिन्दी_पत्रकारिता_दिवस #पंडित_जुगल_किशोर_शुक्ल #हिन्दीसमय #अखबार #हिन्दवी#हिंदीसाहित्य #पत्रकार