कभी यू हीं मुदारात से भरा इशारा ही कर दो, खुदा ने विरासत में तुम्हे भी बेहिसाब बख्शी है।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुदारात" "mudaaraat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दयालुता, शिष्टता, आतिथ्य एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है politeness, courtesy, hospitality. अब तक आप अपनी रचनाओं में शिष्टता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुदारात का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- यूँ तो कभी मुँह फेर के देखो भी नहीं हो जब वक़्त पड़े है तो मुदारात करो हो