Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जंग नहीं आसान पर जीत हमारी साथी है हौसलों से लड

ये जंग नहीं आसान
पर जीत हमारी साथी है
हौसलों से लड़कर जीना है
ये जंग अभी भी बाकी है।।
ना हारा हूं ना हरूंगा
डरने की कोई बात नहीं
मिलजुल कर इसे मिटा देगें
आती है तो आने दो मौत का क्या है
वो तो आती जाती है
मौत से डरना क्या यारों
वो हम सबकी साथी है।।

©Sarvesh Rockstar 
  #cancer_day
#सर्वेश_की_शायरी