Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ दिनों पहले GEEL INFIX PUBLISHING SERVICES ने क

 कुछ दिनों पहले GEEL INFIX PUBLISHING SERVICES ने कविताओं के संकलन (Anthology) के लिए आप सब से कविताएँ मँगाई थी, जिनमें से पहली किताब "कुछ बातें…अनसुनी…अनकही सी" अब छपकर AMAZON.IN पर उपलब्ध है। ये एक कोशिश है, नए लेखक-लेखिकाओं को मौक़ा देने की, ताकि उनके ख़ूबसूरत ख़्यालात आप लोगों तक पहुँच सके, क्योंकि आप ही तो हैं जो इन चीज़ों की परख रखतें हैं। ये किताब अलग-अलग जाति, धर्म, कार्यक्षेत्र, उम्र और सोच वाले लोगों की लेखनी से सराबोर है, जिनकी लिखी कविताएँ आप सबके ज़हन में सालों तक अपनी पैठ बनाये रखेंगी। हमारी ये कोशिश, कि लोगों का वो हुनर जो लेखनी की दुनिया में हैं, वो कहीं छिपा न रह जाये, ये आगे भी जारी रहेगी और कोशिश रहेगी, कि आगे भी ऐसे ही अगले संकलन के जरिये हम और भी नए लोगों की लेखनी से, आप सबको ख़ुश रख सकें। 

जानकारी के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं।।
या देखें - www.geelinfix.in

#poetry #hindipoetry #feelings #writing #publishedwriter #opportunity #Anthology #Nojotoquotes #nojotopoetry #nojoto #sangeetapatidar
 कुछ दिनों पहले GEEL INFIX PUBLISHING SERVICES ने कविताओं के संकलन (Anthology) के लिए आप सब से कविताएँ मँगाई थी, जिनमें से पहली किताब "कुछ बातें…अनसुनी…अनकही सी" अब छपकर AMAZON.IN पर उपलब्ध है। ये एक कोशिश है, नए लेखक-लेखिकाओं को मौक़ा देने की, ताकि उनके ख़ूबसूरत ख़्यालात आप लोगों तक पहुँच सके, क्योंकि आप ही तो हैं जो इन चीज़ों की परख रखतें हैं। ये किताब अलग-अलग जाति, धर्म, कार्यक्षेत्र, उम्र और सोच वाले लोगों की लेखनी से सराबोर है, जिनकी लिखी कविताएँ आप सबके ज़हन में सालों तक अपनी पैठ बनाये रखेंगी। हमारी ये कोशिश, कि लोगों का वो हुनर जो लेखनी की दुनिया में हैं, वो कहीं छिपा न रह जाये, ये आगे भी जारी रहेगी और कोशिश रहेगी, कि आगे भी ऐसे ही अगले संकलन के जरिये हम और भी नए लोगों की लेखनी से, आप सबको ख़ुश रख सकें। 

जानकारी के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं।।
या देखें - www.geelinfix.in

#poetry #hindipoetry #feelings #writing #publishedwriter #opportunity #Anthology #Nojotoquotes #nojotopoetry #nojoto #sangeetapatidar