Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किश्तों में तो अपनी गुजर गई जिंदगी भीड़ में

White किश्तों  में तो अपनी गुजर गई जिंदगी
भीड़ में रहकर भीड़ से डर गई जिंदगी।

चलते  कदम  को  रूकने न हमने दिया
मंजिलों की तलाश में सँवर गई जिंदगी ।

कभी खुशी से कभी गम से भींगती रही
नकामियों  से  मगर  सिहर गई  जिंदगी ।

कौन अपना है कौन पराया इस जहाँ में 
अपनो की तलाश में  ठहर  गई  जिंदगी।

प्यार की हल्की सी सिहरन पाकर सुमन
मन  ही  मन कितना  लहर  गई  जिंदगी ।

---मनीषा सहाय सुमन

©manisha suman #Thinking #यूँही गुजर गई जिंदगी
White किश्तों  में तो अपनी गुजर गई जिंदगी
भीड़ में रहकर भीड़ से डर गई जिंदगी।

चलते  कदम  को  रूकने न हमने दिया
मंजिलों की तलाश में सँवर गई जिंदगी ।

कभी खुशी से कभी गम से भींगती रही
नकामियों  से  मगर  सिहर गई  जिंदगी ।

कौन अपना है कौन पराया इस जहाँ में 
अपनो की तलाश में  ठहर  गई  जिंदगी।

प्यार की हल्की सी सिहरन पाकर सुमन
मन  ही  मन कितना  लहर  गई  जिंदगी ।

---मनीषा सहाय सुमन

©manisha suman #Thinking #यूँही गुजर गई जिंदगी
manishasuman8906

manisha suman

New Creator
streak icon2