Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बात को अपने दिल में दबाए रखा, हमने उन्हें अपने

हर बात को अपने दिल में दबाए रखा,
हमने उन्हें अपने गुस्से से बचाये रखा।

यूँ तो कई मौके थे कहर बरपाने के,
हमने होठों पे मुस्कुराहट सजाए रखा।

वो कहते हैं बड़े दर्द में हैं आजकल,
हमने उनसे अपना दर्द छुपाए रखा।

यूँ तो कई मौके थे बिखर जाने के,
हमने ख़ुद को सलामत बचाए रखा।

मौत आती रही मिलने हमसे कई बार,
हमने ज़िन्दगी का साथ निभाए रखा।

मर्द को होता नहीं दर्द कभी "अर्श" 
हमने ये वहम बनाए रखा।

©️ Arsh हर बात!

#nojotopoetry
#wingscrew
#nojotoshayari
#arsh
हर बात को अपने दिल में दबाए रखा,
हमने उन्हें अपने गुस्से से बचाये रखा।

यूँ तो कई मौके थे कहर बरपाने के,
हमने होठों पे मुस्कुराहट सजाए रखा।

वो कहते हैं बड़े दर्द में हैं आजकल,
हमने उनसे अपना दर्द छुपाए रखा।

यूँ तो कई मौके थे बिखर जाने के,
हमने ख़ुद को सलामत बचाए रखा।

मौत आती रही मिलने हमसे कई बार,
हमने ज़िन्दगी का साथ निभाए रखा।

मर्द को होता नहीं दर्द कभी "अर्श" 
हमने ये वहम बनाए रखा।

©️ Arsh हर बात!

#nojotopoetry
#wingscrew
#nojotoshayari
#arsh