Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर है तू मुझसे बहुत दूर तन से भी मन से भी फिर भ

दूर है तू 
मुझसे बहुत दूर 
तन से भी मन से भी
फिर भी तुझे हर पल अपने पास रखती हुं।।।

जानती हूं
कि तू नहीं चाहता
ना कभी चाहेगा मुझे
फिर भी तुझे चाहने की मैं औकात रखती हूं।।। 

तुझे खुश देखकर
मै खुश हो जाती 
तू उदास तो मैं भी 
कुछ ऐसे तेरे लिए दिल में जज़्बात रखती हूं।।।

रोक नहीं पाती
रह नहीं पाती 
एक नहीं कई बार 
तुझसे अपने प्यार का मैं इज़हार करती हूं।।।

क्या करूं मैं
और क्यूं ना करूं
जो भी है जैसा भी है
पर अब तो बस एक तुझसे ही प्यार करती हुं।।। #my_feelings_for_you 
#mere_jazbaat 
#Love  #Feel #💕feel #feel🍁 #Feel❤️ #rani #Rani #sunita_the_smarty
दूर है तू 
मुझसे बहुत दूर 
तन से भी मन से भी
फिर भी तुझे हर पल अपने पास रखती हुं।।।

जानती हूं
कि तू नहीं चाहता
ना कभी चाहेगा मुझे
फिर भी तुझे चाहने की मैं औकात रखती हूं।।। 

तुझे खुश देखकर
मै खुश हो जाती 
तू उदास तो मैं भी 
कुछ ऐसे तेरे लिए दिल में जज़्बात रखती हूं।।।

रोक नहीं पाती
रह नहीं पाती 
एक नहीं कई बार 
तुझसे अपने प्यार का मैं इज़हार करती हूं।।।

क्या करूं मैं
और क्यूं ना करूं
जो भी है जैसा भी है
पर अब तो बस एक तुझसे ही प्यार करती हुं।।। #my_feelings_for_you 
#mere_jazbaat 
#Love  #Feel #💕feel #feel🍁 #Feel❤️ #rani #Rani #sunita_the_smarty