Nojoto: Largest Storytelling Platform

सत्ता के लिए सबकों नंगा करा देंगे क़भी भी कही भी दं

सत्ता के लिए सबकों नंगा करा देंगे
क़भी भी कही भी दंगा करा देंगे
सत्ता गईं जो हाथ से इनकी तो 
ख़ुद ही संसद में संविधान जला देंगे


इनकी  बातें  नफरत  के  गोलें   हैं 
बदन पर भलें नुसरत  के  चोलें  हैं
जो  करतें नहीं कल्याण किसी का
जो  सुनतें नहीं आवाज़ किसी का

बस  लुटनें  को  हसरत  इनकी  हैं
औ अकड़ने की फ़ितरत इनकी हैं
क़भी हुए नहीं हैं , ये तो किसी का
भला  किए  ना  करेंगे  किसी  का

इनसे  बच  कर  तुम  रहना  बावरें
मुल्क  को  तुम  ना कुतरना बावरें
तुझमें  इच्छा  शक्ति  इतनी  हैं कि
जब  चाहों सत्ता से उतारना बावरें ।

©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #WashingtonDC
सत्ता के लिए सबकों नंगा करा देंगे
क़भी भी कही भी दंगा करा देंगे
सत्ता गईं जो हाथ से इनकी तो 
ख़ुद ही संसद में संविधान जला देंगे


इनकी  बातें  नफरत  के  गोलें   हैं 
बदन पर भलें नुसरत  के  चोलें  हैं
जो  करतें नहीं कल्याण किसी का
जो  सुनतें नहीं आवाज़ किसी का

बस  लुटनें  को  हसरत  इनकी  हैं
औ अकड़ने की फ़ितरत इनकी हैं
क़भी हुए नहीं हैं , ये तो किसी का
भला  किए  ना  करेंगे  किसी  का

इनसे  बच  कर  तुम  रहना  बावरें
मुल्क  को  तुम  ना कुतरना बावरें
तुझमें  इच्छा  शक्ति  इतनी  हैं कि
जब  चाहों सत्ता से उतारना बावरें ।

©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #WashingtonDC