शख्सियत गाँधी की बेशक होगी भली पर उनकी कुछ बातों से मैं प्रभावित नहीं गैर मुल्क जो बरसाये गोलियां और बम इस सत्य अहिंसा का भला क्या करेंगे हम.. गर वो काट जाएं गला सरहद पर किसी जवान का उन्हें पेश करें क्या दूसरा बेटा हिन्दोस्तान का? बिना खड़क बिना ढ़ाल से मिली थी आजादी घर इन किताबी बातों के हकीकत में कच्चे लगते हैं नेताजी भगत आजाद के लफ्ज अब सच्चे लगते हैं गाँधी अपन को सिर्फ नोटों में अच्छे लगते हैं! -KaushalAlmora #गांधीजयंती #gandhijayanti #भगत_बोस_आज़ाद #आज़ादी #india #poetry #नोट #kaushalalmora