दोस्ती वो शब्द है जो हर पल को साथ लेकर चले ख़ुशी गम लड़ना जघड़ना अपनापन दोस्ती वो समुन्दर है जहाँ हर अहसास बहे जो दिल मे है वो जुबान पर आजाये या बिन कुछ कहे भी सब कुछ कह जाये दोस्ती वो डोर है जो दो अजनबियों को बांधे अनजाने मे मिलाये फिर एक दूसरे की जान बन जाये दोस्ती वो मिसाल है जिसको देना बहुत आसान है मगर निभाना उतना ही मुश्किल दोस्ती वो पागलपन है जो सर चढ़कर बोले कभी गाये कभी हँसाये हर मुश्किल घड़ी को ख़ुशी ख़ुशी पार कर जाये दोस्ती वो प्यार है जो दिलों में जगह बनाये और ज़िन्दगी भर साथ निभाए।।।।। #ekdin Dosti ke nam..... To btaiyeee Dosti kya hai???????? #yqbaba #yqdidi #yqhindi #dosti #friendship