दिवाली का मतलब दिवाली या दीपावली, यानि प्रकाश पर्व का मतलब हैं खुशियों का पर्व। ये पर्व हमें, जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हर इंसान को ये सोचना चाहिए कि... जो कुछ मेरे पास है, बहुत है, मैं खुशी से जी रहा हूँ, प्रभु की मेहरबानी है। याद रखें संतुष्टि आपको हमेशा संतुष्टि ही देगी, लालच आपको हमेशा ही अधिक लालायित करेगा। इसलिए संतुष्ट रहो, खुश रहो, भगवान पे आस्था बनाये रखो, खुशियों का प्रकाश जलाए रखो। खुशी अपने अंदर से आती है और अगर आप स्वयं खुश नहीं, तो फिर कोई तुम्हें खुश नहीं रख सकता। अपने अंदर के प्रकाश को बुझने ना दो, जियो और जीने दो, यही दिवाली का मतलब है। याद रखें, आप खुश, उपरवाला खुश। दिल से दिवाली #दिवाली #प्रकाशपर्व #nojoto #nojotohindi #मतलबकीबात