Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिया नहीं गया हमसे कि फिर भी हम जी रहे हैं मौत की

जिया नहीं गया हमसे कि 
फिर भी हम जी रहे हैं
मौत की आरजू है हमें, 
कि फिर भी हम जी रहे हैं!!

खोकर अपना सब कुछ, 
लुटा कर जिंदगानी अपनी
घोटकर गला ख्वाहिशों का, 
कि फिर भी हम जी रहे हैं!!

जो रहबर था हमारा, 
छोड़ चला बीच राह में हम को
भटकते भटकते खो चुके खुद को, 
कि फिर भी हम जी रहे हैं!!

बरसती अखियां मेरी हर पल
तड़पता दिल यादों में तेरी 
ज़ख्मों से गुलज़ार सी हैं जिंदगी
की फिर भी हम जी रहे!! कमरे को जानबूझ कर अँधेरा रखा गया,
सच है जिया नहीं गया हमसे।
#जियानहींगया #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #मोहब्बतइककहानी #neetikasrivastava
जिया नहीं गया हमसे कि 
फिर भी हम जी रहे हैं
मौत की आरजू है हमें, 
कि फिर भी हम जी रहे हैं!!

खोकर अपना सब कुछ, 
लुटा कर जिंदगानी अपनी
घोटकर गला ख्वाहिशों का, 
कि फिर भी हम जी रहे हैं!!

जो रहबर था हमारा, 
छोड़ चला बीच राह में हम को
भटकते भटकते खो चुके खुद को, 
कि फिर भी हम जी रहे हैं!!

बरसती अखियां मेरी हर पल
तड़पता दिल यादों में तेरी 
ज़ख्मों से गुलज़ार सी हैं जिंदगी
की फिर भी हम जी रहे!! कमरे को जानबूझ कर अँधेरा रखा गया,
सच है जिया नहीं गया हमसे।
#जियानहींगया #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #मोहब्बतइककहानी #neetikasrivastava
krishvj9297

Krish Vj

New Creator