Nojoto: Largest Storytelling Platform

# खानापूर्ति का पर्याय बना बीडीसी | Hindi Video

खानापूर्ति का पर्याय बना बीडीसी की बैठक 
बाबागंज,बहराइच :- सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत आज ब्लॉक प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की खुली बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नानपारा विधायक रमानिवास वर्मा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जे पी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ने किया। बैठक में विकास कार्य के प्रस्ताव लिए जाने थे । प्रचार प्रसार व सूचना सदस्यों को न दिए जाने के कारण अधिकतर सदस्यों की उपस्थिति नही हो सकी । कई कुर्सियां खाली रही है। जिसके कारण कार्ययोजना नही बन सकी।  मुख्यातिथि राम निवास वर्मा ने एजेंडा संबंधित जानकारी मांगी। प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने सभी प्रकार के पेंशन में दलालो  की सक्रियता का आरोप लगाते हुए  सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को फटकार लगाई। जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल यादव ने कहा कि पिछले साल जो समस्या मैंने उठाई वो आज भी ज्यो का त्यों बनी हुई है। पानी की टंकिया सुखी हुई है । गांव में जगह जगह गंदगी फैला हुआ है। आर एस जेई मनोज पर आरोप लगाया गया कि बिना स्थलीय निरिक्षण के बिना काम हुए ही फर्जी भुकतान करा देते है।  ब्लॉक मुख्यालय पर यह निवास नही करते है। जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निदान करने में समस्या होती है। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय के कई कर्मचारी व अधिकारी  मौजूद रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon5

खानापूर्ति का पर्याय बना बीडीसी की बैठक बाबागंज,बहराइच :- सीमावर्ती विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत आज ब्लॉक प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान की खुली बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नानपारा विधायक रमानिवास वर्मा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जे पी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ने किया। बैठक में विकास कार्य के प्रस्ताव लिए जाने थे । प्रचार प्रसार व सूचना सदस्यों को न दिए जाने के कारण अधिकतर सदस्यों की उपस्थिति नही हो सकी । कई कुर्सियां खाली रही है। जिसके कारण कार्ययोजना नही बन सकी। मुख्यातिथि राम निवास वर्मा ने एजेंडा संबंधित जानकारी मांगी। प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने सभी प्रकार के पेंशन में दलालो की सक्रियता का आरोप लगाते हुए सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को फटकार लगाई। जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल यादव ने कहा कि पिछले साल जो समस्या मैंने उठाई वो आज भी ज्यो का त्यों बनी हुई है। पानी की टंकिया सुखी हुई है । गांव में जगह जगह गंदगी फैला हुआ है। आर एस जेई मनोज पर आरोप लगाया गया कि बिना स्थलीय निरिक्षण के बिना काम हुए ही फर्जी भुकतान करा देते है। ब्लॉक मुख्यालय पर यह निवास नही करते है। जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निदान करने में समस्या होती है। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय के कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। #न्यूज़

27 Views