Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत में उसके साथ एक नई दुनिया बसाना चाहती थी र

मोहब्बत में उसके साथ एक नई दुनिया बसाना चाहती थी
रूहानी मोहब्बत की थी उससे, दिलोजान से चाहती थी
उसके किए वादों पर एतबार हमेशा  करती थी
नहीं जानती थी फरेबी है दुनिया, फरेबी हैं लोग
न जाने कैसे उस पर इतना विश्वास मैं करती थी
खूबसूरती पर मरता था वो, शायद उसके लिए प्यार के मायने यही थे
हर रोज नए चेहरे से उसे मोहब्बत हो जाया करती थी
वक्त लगा उसे जानने में, मोहब्बत में उसके अँधी हो बैठी थी
उसकी गलतियों से ही प्यार कर बैठी थी
जब समझ आया कि उसे मन बहलाने के लिए हर रोज चाहिए एक नया शख्स
मेरी मोहब्बत उसे कहाँ अब रास आती थी
न चाहते हुए भी अलग हो गई उससे
अपनी मोहब्बत को दिल में ही दफन कर दिया मैंने
न जाने कब मोहब्बत शब्द से नफरत कर बैठा ये दिल💔

©Tripti singh
  #sadquotes #sad#sad_feeling #alone #Break_up #shayri #Dil__ki__Aawaz