नादान तो नहीं मगर ज्यादा समझदार नहीं होना चाहती आधी खुशियां तो लूट चुकी हैं लोगो को ख़ुश करने में आधी मै बर्बाद नहीं करना चाहती अपने मन से जीना मैं चाहती।। नमस्कार अद्भुत लेखकों 💚💚 यहाँ आप के लिए आज की हिंदी 2 लाइनर प्रॉम्प्ट है चुनौती में भाग लेने के लिए नियम व निर्देश 🤓 ✒दिए गए 2 लाइनर के बाद इसे 4 लाइनर बनाने के लिए अपने 2 लाइनर को जोड़ें। ✒ अपका फ़ॉन्ट छोटा वा सभी के लिए दृश्यमान हो ।