White तुमने एक हँसते हुए चेहरे को आज खामोश कर दिया मुझपर बेवफाई का सारा दोष कर दिया हम जी रहे थे अपनी ज़िन्दगी अपनी शर्तों पर तुमने झटका कर अपनी ज़ुल्फ़े हमको मदहोश कर दिया तेरी जवानी ने सीने में जोश भर दिया हमारे अल्फाज़ो को हमसे ही सरफ़रोश कर दिया हम ही पागल हो कर बर्बाद हो गए तुम्हारी आशिक़ी में और तुमने सरे आम खुद को हर इलज़ाम से निर्दोष कर दिया मोहब्बत में हमेशा लड़के को गलत समझा जाता हैं उसकी सादगी को भी गलत नज़रों से देखा जाता हैं चाहें कितने भी सितम कर लो , चाहें कितने भी सनम कर लो एक हम ही हैं एक ही रहेंगे जिसने यादों में भी तुम्हारी ज़िन्दगी को फ़िरदौस कर दिया 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #23march #Trending #Zindagi #Life #Bewafa #nojotohindi