Nojoto: Largest Storytelling Platform

नारी की गरिमा का पुरुषों ने, सरेआम बाजार किया जंज

नारी की गरिमा का पुरुषों ने, सरेआम बाजार किया
 जंजीरे डाल विवशता कि, उन्हें बड़ा लाचार किया
 तनिक तनिक सी गलती पर,  प्रश्न भी हजार किया
 हर ख्वाहिश का गला घोट कर, उनके सपनों को मार दिया
 भ्रूण हत्या कर तूने,  जग जननी का संघार किया
 जिससे संभव जग का उद्धार, उसपर न विचार किया
 जग का निर्माण किया जिसने, उस पर तूने प्रहार किया
 संबंध की बेड़ियां बांध उसे,  सत्ता जैसा व्यवहार किया
 अपनी संपत्ति समझ उसके अस्तित्व पर अधिकार किया
 कुचला उसे कदमों तले, तूने गलती नहीं अपराध किया
 दमन किया सामर्थ्य भी उसका, केवल उसको बर्बाद किया
 पीड़ा न भूल सकेगी वो. तूने जो व्यभिचार किया
 जिसने इस जग को केवल करुणा और मान दिया
 क्या उसी के बदले में ?  समाज  ने ये परिणाम दिया

 ईश्वर के बनाए समाज ने ही, नारी को नहीं सम्मान दिया
आखिर क्या  इसलिए ईश्वर ने नारी का निर्माण किया ? #abortion #women #sttruggle 🎧❣#BM27❣🎧 Sarda Singh रोहित तिवारी । दर्शन "दुर्लभ" Neeraj Bakle (neer✍🏻) HOLOCAUST
नारी की गरिमा का पुरुषों ने, सरेआम बाजार किया
 जंजीरे डाल विवशता कि, उन्हें बड़ा लाचार किया
 तनिक तनिक सी गलती पर,  प्रश्न भी हजार किया
 हर ख्वाहिश का गला घोट कर, उनके सपनों को मार दिया
 भ्रूण हत्या कर तूने,  जग जननी का संघार किया
 जिससे संभव जग का उद्धार, उसपर न विचार किया
 जग का निर्माण किया जिसने, उस पर तूने प्रहार किया
 संबंध की बेड़ियां बांध उसे,  सत्ता जैसा व्यवहार किया
 अपनी संपत्ति समझ उसके अस्तित्व पर अधिकार किया
 कुचला उसे कदमों तले, तूने गलती नहीं अपराध किया
 दमन किया सामर्थ्य भी उसका, केवल उसको बर्बाद किया
 पीड़ा न भूल सकेगी वो. तूने जो व्यभिचार किया
 जिसने इस जग को केवल करुणा और मान दिया
 क्या उसी के बदले में ?  समाज  ने ये परिणाम दिया

 ईश्वर के बनाए समाज ने ही, नारी को नहीं सम्मान दिया
आखिर क्या  इसलिए ईश्वर ने नारी का निर्माण किया ? #abortion #women #sttruggle 🎧❣#BM27❣🎧 Sarda Singh रोहित तिवारी । दर्शन "दुर्लभ" Neeraj Bakle (neer✍🏻) HOLOCAUST