मिडिल age अपने साथ कई दुख लाती है, कम कमाने, काम के दबाव, ग़ैर-महफूज़ मुस्तक़बिल, मां-बाप की सेहत के बारे में फिक्रमंदी, घर में रहने वालों से ख्यालात का ना मिलना, समाजी ज़िन्दगी का मुतास्सिर होना, अपने इर्द-गिर्द मददगारों की मौजूदगी का कम होना बल्कि अक्सर हर कोई आपकी सूरत ए हाल से फायदा उठाने की सोच रहा होता है, दिल उकता जाता है, पसन्द की चीज़ें मज़ीद पुर-जौश नहीं करतीं, बस्स सोचते हैं ओर सोचते रहते हैं के ज़िन्दगी इन सब से गुज़र कर गुज़र ही जायगी ओर बसस्स ..!!! ©Idrees Jhinjhanvi #Connections #alone #sensitive #btokenheart