तेरी मुस्कराहट कुछ यूं उतर गई जाम की तरह आँखे डूब गयी नशे में ढलती शाम की तरह तेरी खिलती हँसी में कुछ तोह बात है दुखते रुख़्सरो पर आराम मिला बाम की तरह सब रुखसत हो गए ज़ेहन से उनके सिवाय उस शख्शियत को घोट के पी गया बादाम की तरह ©dr_shayar ©Dr Ravi Lamba #hindi_poem #jaunelia #nojohindi #ursushayari #hindi_shayari #ghazal #Light