Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते इसीलिए तो त

तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते
इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते

मुहब्बतों के दिनों की यही ख़राबी है
ये रूठ जाएँ तो फिर लौटकर नहीं आते

जिन्हें सलीका है तहज़ीब-ए-ग़म समझने का
उन्हीं के रोने में आँसू नज़र नहीं आते

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते

बिसाते -इश्क पे बढ़ना किसे नहीं आता
यह और बात कि बचने के घर नहीं आते

'वसीम' जहन बनाते हैं तो वही अख़बार
जो ले के एक भी अच्छी ख़बर नहीं आते

©Shaikh Israr
  Washim Bareli ke  #sayari #sayarilover
israr1662113255016

Shaikh Israr

Silver Star
New Creator
streak icon14

Washim Bareli ke #sayari #sayarilover

117 Views