Motivation ऐसे ही नहीं आता किसी के अंदर जब इंसान अपने जीवन में दुःख का सामना किया रहता है।। कितनी बार गिरा होता है......? कितनी बार उठ कर चलना सीखा होता खुद को संभालना सीखा होता है ।। हर अथक प्रयास करते हुए फिर दुबारा जिंदगी को जीना सिखा होता है।। वही इंसान एक दिन सबको आगे आता है motivate करने ।। ©diaryreena कितनी जल्दी जो लोग कहने आती बड़ी आई समझाने वाली , वो ये भूल जाते है की ऐसा काम ही न करे जो दूसरा कोई उन्हें समझाने आए ।। यहां कोई किसी को समझने वाला कहां है।। #undefinedfeelings #understand #motivate पूजा उदेशी Dhyaan mira