Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब्जी के जैसे रिस्तो को बनाने की विधि सबसे पहले र

सब्जी के जैसे रिस्तो को बनाने की विधि

सबसे पहले रिस्तो वाले बीज को लगा दे
बीज को अंकुरित करने के लिए  प्यार का पानी हल्का हल्का डाल दे
ज़ब रिस्तो वाला पौधा थोड़ा बड़ा हो तो उस पर भावना का खाद भिखेर दे
अब उन रिस्तो के पौधों के बीच गलतफहमी, अविश्वास, बदतमीजी जैसे खरपतवार को हटा दे
अब उनमे प्यार का पानी भर दे  अपनों के प्यार का फूल आएगा रिस्तो के पौधों पर थोड़ा सा कीटनाशक का छिड़काव कर दे ताकि फूल खराब ना हो
अब रिस्तो की सब्जी का अगला पड़ाव है सब्जी भली भाती देख ले उस पर कोई गंद, कीड़े, सड़ी गली ना हो अगर हो तो उसको तुरंत अलग कर दे ताकि बची हुई सब्जी खराब ना हो
और जो सब्जी बची है उस पर भावना स्नेह  और  विस्वास का पानी डालते रहना ताकि सब्जी खराब और आलसए नहीं
ये लो आपके रिस्तो की सब्जी त्यार है

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir sbji wale riste 

#Rose
सब्जी के जैसे रिस्तो को बनाने की विधि

सबसे पहले रिस्तो वाले बीज को लगा दे
बीज को अंकुरित करने के लिए  प्यार का पानी हल्का हल्का डाल दे
ज़ब रिस्तो वाला पौधा थोड़ा बड़ा हो तो उस पर भावना का खाद भिखेर दे
अब उन रिस्तो के पौधों के बीच गलतफहमी, अविश्वास, बदतमीजी जैसे खरपतवार को हटा दे
अब उनमे प्यार का पानी भर दे  अपनों के प्यार का फूल आएगा रिस्तो के पौधों पर थोड़ा सा कीटनाशक का छिड़काव कर दे ताकि फूल खराब ना हो
अब रिस्तो की सब्जी का अगला पड़ाव है सब्जी भली भाती देख ले उस पर कोई गंद, कीड़े, सड़ी गली ना हो अगर हो तो उसको तुरंत अलग कर दे ताकि बची हुई सब्जी खराब ना हो
और जो सब्जी बची है उस पर भावना स्नेह  और  विस्वास का पानी डालते रहना ताकि सब्जी खराब और आलसए नहीं
ये लो आपके रिस्तो की सब्जी त्यार है

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir sbji wale riste 

#Rose