भीड़ बाहर बहुत भीड है,तुम कहां जाओगे। ये मेरा दिल तन्हा है, इधर चले आओ।। मुझे डर है भीड़ में कहीं खो न जाओ । मै हाथ थामके रखूंगा,इधर चले आओ।। ये दुनिया है इधर उधर खींचतान करेगी। में पलकेां पे बिठा रखूंगा इधर चले आओ।। #भीड #