वो कहती थी उतना तड़पाऊंगी गर जो दूर जाऊँगी अब बादल ही है बस उसके मेरे दरमियाँ वो चाँद तो नहीं मगर अब एक तारा है क्या इस तारे को मेरी आंखों में देख पाओगी मेरा आंशू मुस्कराहट में हिस्सा बाट पाओगी मेरे जले हुवे ख़त को समझ पाओगी ... बस ये सवाल रहेंगे तुमसे मैं खुदगर्ज़ नहीं खुद में अधूरा हूँ आधा सा खाली हूँ आधा सा पूरा हूँ ... ©Yash Verma #sagarkinare #Memories #missing_someone #Star #stardust #Love #beyonddeath #Hindi #navodayan #uttrakhand