बिन पिये ही चढगी लगता है व्हिस्की, आना जाना है लॉक डाउन में रिस्की। तलो पकोडे तुम ख़ुद ही और खाओ! दीवानेपन में जाने कितनों की खिस्की? 🎀 थोड़ा तुम हँसो थोड़ा हम 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ आज की प्रतियोगिता (Challenge-180) "ज़िन्दगी से पहले और ज़िन्दगी के बाद" को जीतने के लिए "थोड़ा तुम हँसो थोड़ा हम" पर कोलाब करना अनिवार्य है। चार लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। कृपया पिन पोस्ट का नियम नम्बर-17 भी पढ़ लीजिएगा। यहाँ चौथे लेखक को इस प्रकार काॅमेंट करना है-- थोड़ा तुम हँसो थोड़ा हम 1- Vishal Vaid 2- Shelly Jaggi 3- Laxmi Bajpai