Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंग्रेजी बोलना भी बड़ी भारी समस्या होती है, सही शब

अंग्रेजी बोलना भी बड़ी भारी समस्या होती है,
सही शब्द ना आए है तो बड़ी तकलीफ होती है।
इन महिला को हो गया था डिहाइड्रेशन,
जाकर बोल दिया हुआ है कॉन्स्टिपेशन।
बस तभी से यह यूं ही नाच रही है,
नेचर कॉल से त्रस्त हुए जा रही है!
यूं ही बस टेढ़े मेढ़े  मुँह बनाए जा रही है,
समस्या किसी को बता भी नहीं पा रही है!

©SumitGaurav2005
  #laughterkefatke 
#sumitmandhana #sumitgaurav #NojotoApp #funny #funnypost #humor #nojotocomedy #Comedy #humor