मौन में कुरेदे गए, खंगाले गए मन के तहखानों में छुपे "रहस्य" मौन बंजर नही है परत दर परत खुदाई से निकला सन्नाटा है, जिसने जाना वो समझा न सका जिसने समझाया उसका मौन गया बुद्ध बोलकर भी मौन रहे हम मौन में भी वाचाल..!!! मनु मौन