कागज के पन्नों पे दिल के दर्द को कैसे उकेरूं, दिल की कसक मिटाने को किसको मै पुकारूं। घिर चुका मैं चहुं ओर से जीवन की बाधाओं में, बहती जा रही ज़िंदगी अश्रु जल की धाराओं में। मिटाया चेन ए अमन हैवानियत से सैतानो ने, उड़ाये मुहब्बत के घरौंदें,नफरतो के तूफानों ने। बांध दिए अरमान भी मेरे रिश्ते की जंजीरों ने, ज़िन्दगी ने पहुंचाया मुझ को मौत के जजीरों पे। JP lodhi 07/09/2020 #heartpain💔 #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoorigenal #Nojotofilms #Nojotonews #Poetry