Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उदास हाथों पे शूख मेहंदी रचा रही है वो अपन

White उदास हाथों पे  शूख  मेहंदी रचा रही है
वो अपने हाथों से अपनी मय्यत सजा रही है

वह निम पागल सी एक लड़की हमारी खातिर
ज़माने भर की अज़ियतें सर उठा रही है

ज़मीन वालों ने उसपे  जो आसमाँ  गिराए
वो छत पर बैठी खुदा को किस्सा सुना रही है

तमाम कॉलेज में ऐसा लड़का कोई नहीं है
वो मुझ पर शर्तें सहेलियों से लगा रही है

वो मेरी आँखों के सदके अपनी तमाम हस्ती
बेगैर  सोचे बेगैर  समझे लुटा रही है

बता रही है उदासियों के वो असल  मायने
वो अपने बच्चों को मेरी ग़ज़लें सुना रही है

बेगैर  तेरे हमारा जीना है कैसा जीना?
वो रोते रोते चिराग-ए-हस्ती बुझा रही है

खोतूत जिन को समझ रही है वह सिर्फ़  कागज
खोतूत  कब, वो तो एक ज़माना जला रही है

वो लिख रही है मुहब्बतों पे  कहानी नाज़ुक
मगर नतीजा वो बार-ए - दिगर  मिटा रही है

©(Nazuk nazuk )
  #milan_night nazuk

#milan_night nazuk

198 Views