एक तीली का महत्व तब पता चलता है, जब करोड़ों की सम्पत्ति धू धू कर जलता है। जलती है एक तीली जब गरीब के तहखाने में, मुस्किल से बनता है एक निवाला गरीब खाने में। गरीब खाने की खुशियों का पता तब चलता है जब हर शाम उनके घर में एक तीली जलता है।। जलती तीली से मुझे एक घटना क्रम याद आती है जब उस कराके की ठण्ड में एक तीली सौ की जान बचाती है। ##एक तीली ##