नफरतों को जड़ से उखाड़ फेंकना है दिलों में बस प्यार का अलख़ जलाना है ना हो दिलों के किसी के प्रति बैर आपस में साथ रहकर मांगें सबकी खैर ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_459 👉 जड़ उखाड़ना मुहावरे का अर्थ - पूरी तरह से नष्ट कर देना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।