Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो, एक तुम हो

एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो,
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर पहचानती हो।
एक तुम हो जो मेरे हर दर्द का मरहम बन जाती हो
एक तुम हो जो मेरे हर ख्वाब की हक़ीक़त को पहचानती हो
एक तुम हो जो मुझे खिलाकर और खुद खाए बिना सो जाती हो
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो
एक तुम है जो मुझे मुझसे बेहतर पहचानती हो
कभी कभी चिल्ला देता हूं मगर तुम बिना डांटे बहुत कुछ कह जाती हो,
एक तुम हो जो मुझे मेरी गलती होने पर मुझे सही राह दिखाती हो
और हां तुम ही हो जो हमारी हर मुश्किल में ढाल सी बन जाती हो 
एक तुम ही हो जो हमसे अपने सारे गम छुपाती हो,
और हमारे सारे गम खुद सह जाती हो
एक तुम ही हो जो हमें हमसे बेहतर जानती हो,
हां एक तुम है हो जी हमें हमसे बेहतर पहचानती हो।।
माँ मेरी माँ। एक तुम हो... 
#मेरी_माँ

एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो,
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर पहचानती हो।
एक तुम हो जो मेरे हर दर्द का मरहम बन जाती हो
एक तुम हो जो मेरे हर ख्वाब की हक़ीक़त को पहचानती हो
एक तुम हो जो मुझे खिलाकर और खुद खाए बिना सो जाती हो
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो,
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर पहचानती हो।
एक तुम हो जो मेरे हर दर्द का मरहम बन जाती हो
एक तुम हो जो मेरे हर ख्वाब की हक़ीक़त को पहचानती हो
एक तुम हो जो मुझे खिलाकर और खुद खाए बिना सो जाती हो
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो
एक तुम है जो मुझे मुझसे बेहतर पहचानती हो
कभी कभी चिल्ला देता हूं मगर तुम बिना डांटे बहुत कुछ कह जाती हो,
एक तुम हो जो मुझे मेरी गलती होने पर मुझे सही राह दिखाती हो
और हां तुम ही हो जो हमारी हर मुश्किल में ढाल सी बन जाती हो 
एक तुम ही हो जो हमसे अपने सारे गम छुपाती हो,
और हमारे सारे गम खुद सह जाती हो
एक तुम ही हो जो हमें हमसे बेहतर जानती हो,
हां एक तुम है हो जी हमें हमसे बेहतर पहचानती हो।।
माँ मेरी माँ। एक तुम हो... 
#मेरी_माँ

एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर जानती हो,
एक तुम हो जो मुझे मुझसे बेहतर पहचानती हो।
एक तुम हो जो मेरे हर दर्द का मरहम बन जाती हो
एक तुम हो जो मेरे हर ख्वाब की हक़ीक़त को पहचानती हो
एक तुम हो जो मुझे खिलाकर और खुद खाए बिना सो जाती हो