Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा सुनो.. तुम जाते जाते मुस्कुरा दो, तू मेरी आँ

अच्छा सुनो.. तुम जाते जाते मुस्कुरा दो,
तू मेरी आँखों से ओझल हो,
ये दिल सह ना सकेगा।
मुस्कुरा के जाओगे अगर तुम,
मेरा दम खुशी से निकलेगा।
तू नही तो कुछ नही जहां में,
वादा करो अगले जन्म में
मुझे तेरा साथ मिलेगा।
एक गुज़ारिश है तुमसे,
नफरतों के सहारे ही सही,
मुझे याद किया करिएगा। #my_shayri
अच्छा सुनो.. तुम जाते जाते मुस्कुरा दो,
तू मेरी आँखों से ओझल हो,
ये दिल सह ना सकेगा।
मुस्कुरा के जाओगे अगर तुम,
मेरा दम खुशी से निकलेगा।
तू नही तो कुछ नही जहां में,
वादा करो अगले जन्म में
मुझे तेरा साथ मिलेगा।
एक गुज़ारिश है तुमसे,
नफरतों के सहारे ही सही,
मुझे याद किया करिएगा। #my_shayri
rajeshkumar1063

Rajesh kumar

New Creator