Nojoto: Largest Storytelling Platform

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आई होप आप सब अच्छे हों

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आई होप आप सब अच्छे होंगे चलिए कहानी आगे बढ़ाते हैं

रुद्राक्ष अपने केबिन के दरवाजे की तरफ देखता है तो उसका गुस्सा कहीं गायब हो जाता है और उसके चेहरे पर अब छोटी सी मुस्कान थी वही वह शख्स चल कर रुद्राक्ष के पास आकर गले लग कर बोला, हैप्पी बर्थडे भाई, रुद्राक्ष मुस्कुराते हुए उस आदमी से अलग होकर बोला, थैंक्य यू अमन, अमन ओबरॉय दिखने में किसी हीरो कम नहीं, अमन की हाइट 6 फीट थी, उम्र 25 की, आंखों का कलर ब्लैक, लिप्स हल्का पिंक कलर का, अमन किसी हीरो से कम नहीं दिखता था,

अमन जा कर आराम से सोफा पर बैठ जाता है और थोड़े नाराज होने का नाटक करते हुए रुद्राक्ष बोला, भाई सूखा सूखा थैंक्यू से कुछ नहीं होगा ,आपको आज मेरे साथ मॉल चल के आज रात की पार्टी की के लिए अच्छे से कपड़े खरीदने चलना होगा||

रुद्राक्ष अमन की बात सुनकर, थोड़े गुस्से में बोला, अमन तू जानता है ना मुझे यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है अगर तुझे कपड़े ही खरीदने हैं तो बड़ी मां को अपने साथ ले जा मेरे पास इन सब कामों के लिए टाइम नहीं है,

रुद्राक्ष की बात सुन अमन उदास चेहरा बनाकर रुद्राक्ष बोला, भाई प्लीज ना आपको मेरे साथ चलना ही होगा आपको पता है ना मां की चॉइस कैसी है इसका एग्जांपल तो आपने खुद देख लिया होगा, यह बोल अमन के चेहरे पर तिरछी मुस्कान होती है,

अमन को ऐसे मुस्कुराता देख रुद्राक्ष कुछ बोलता उससे पहले केबिन के दरवाजे पर नाक होता है रुद्राक्ष अपने कठोर एक्सप्रेशन के साथ बोला, कम इन||

रुद्राक्ष का परमिशन मिलते ही अजय अपने हाथों में दो ब्लैक कॉफी लेकर आता है अजय ने अमन को पहले ही ऑफिस में आता हुआ देख लिया था इसलिए वह अमन के लिए भी ब्लैक कॉफी लेकर आया था अजय कॉफी टेबल पर आकर रुद्राक्ष बोला, सर आप दोनों की ब्लैक कॉफी||

अजय की बात सुन अमन मुंह बनाते हुए बोला, यू अजय तुम पागल हो क्या ,तुम्हें पता है ना मुझे ब्लैक कॉफी बिल्कुल नहीं पसंद , भाई की जिंदगी में बेशक ब्लैक कलर ने अड्डा बना रखा हो , पर अभी भी रंगीन है तो क्या तुम जाकर मेरे लिए कोल्ड कॉफी विद शुगर कम||

अमन ने शुगर काम रखने के लिए इसलिए बोला था क्योंकि अमन को शुगर की प्रॉब्लम है वही अजय जैसे ही एक कॉफी का कप उठा रहा होता है कि तभी रुद्राक्ष की गुस्से वाली आवाज उसके कानों में पड़ती है, रहने दो तुम जाओ यहां से||

 अजय अपनी जान बचाकर दोनों भाइयों के बीच में से हवा की तरह वहां से गायब हो जाता है वही अमन मुंह बनाकर बोला, भाई आपने क्यों अजय को मना कर दिया ,आपको पता है ना मुझे यह ब्लैक कॉफी बिल्कुल भी नहीं पसंद तो फिर क्यों?

रुद्राक्ष कॉफी का कप उठाकर अमन की तरह बढ़ाते हुए बोला, अगर तुम चाहते हो ना कि मैं तुम्हारे साथ मॉल चालू तो तुम्हें अभी यह कॉफी पीनी पड़ेगी अब तुम्हें यह डिसाइड करना है कि तुम्हें कॉफी पीना है या फिर बड़ी मां के साथ शॉपिंग पर जाना है||

 रुद्राक्ष की ऐसी बात अमन नाराज होते हुए बोला, भाई आप तो मेरे सामने शर्त रख रहे हैं नॉट फेयर यह बोल अमन दूसरी तरफ अपना मुंह घुमा कर बैठ जाता है||

अमन को ऐसे मुंह फुला कर देख रुद्राक्ष से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है रुद्राक्ष कॉफी पीते हुए बोला, अगर तुम्हें यह शर्त लग रहा है तो ठीक है मत पियो कॉफी मैं काम करता हूं मैं अभी बड़ी मां को कॉल करके उन्हें ऑफिस बुला लेता हूं तुम यहीं से बड़ी मां के साथ मॉल चले जाना||

यह बोल रुद्राक्ष अपनी पेंट के जब से फोन निकालकर जैसे ही कॉल करने वाला होता है कि अमन झट से रुद्राक्ष का फोन छीनकर बोला, भाई क्या है यह, आप बहुत बुरे हैं, मैं पी रहा हूं ना कॉफी आप क्यों मां को फोन कर रहे हैं||

 यह बोल अमन कॉफी का कप उठाकर अपने मुंह के पास ले जाता है तो उसकी स्माइल से ही अमन मुंह बनाकर बोला, यू कैसे पी लेते हो भाई ऐसी गंदी कॉफी ,और साथ में मुझे भी कह रहे हो पीने के लिए रुद्राक्ष आंखों के इशारे से अमन को कॉफी पीने के लिए बोलता है अमन मन मार कर कॉफी पीने लग जाता है||

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के एयरपोर्ट पर एक लड़की जो दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी रंग दूध की तरह सफेद ,आंखों का कलर ब्राउन कलर का, काले घने लंबे बाल जो घुटनों तक आते हैं, गुलाब की पंखुड़ियों जैसे हॉट, जीरो फिगर, हाइट 5 फीट 10 इंच ,ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जींस मैं वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही थी||

एयरपोर्ट पर खड़े सारे लड़के उस लड़की की खूबसूरती में कहीं खो से गए थे वह सारे लड़के एक टक उस लड़की को ही देखे जा रहे थे वही वह लड़की एक नजर सारे लड़कों पर देखकर उन सब को इग्नोर कर, अपने हाथों में बैग लिए हुए एयरपोर्ट से बाहर निकल जाती है और एक टैक्सी रोककर उसमें बैठ अपनी मंजिल के लिए निकल जाती है|| 

वहीं दूसरी तरफ रुद्राक्ष अमन के साथ गाड़ी में बैठा मॉल की तरफ जा रहा था अमन का नेचर खुशमिजाज वाला था इसीलिए अमन मजाक करते हुए रुद्राक्ष बात कर रहा था वही रुद्राक्ष अपने लैपटॉप में आगे बढ़ा है उस पर काम कर रहा था

तभी एक जोरदार झटके के साथ वह गाड़ी रुक जाती है झटका इतनी तेज था कि रुद्राक्ष का लैपटॉप गिरते-गिरते बचा रुद्राक्ष गुस्से में ड्राइवर की तरफ देख कर बोला, यह क्या तरीका है गाड़ी चलाने का ,

वह ड्राइवर जिसकी उम्र करीबन 50 साल की होगी डरते हुए रुद्राक्ष से माफी मांग कर बोला, सॉरी सर पर इसमें मेरी गलती नहीं है सामने से आते हुए टैक्सी से बचने के लिए मुझे ब्रेक लगाना पड़ा||

ड्राइवर की बात सुन रुद्राक्ष गुस्से में बोला, जाकर देखो ऐसा कौन पागल आदमी पागल खाने से छूटकर आया है जिसे यह भी नहीं दिखाई देता कि रॉन्ग साइड से वह आ रहा है||

रुद्राक्ष की बात सुन ड्राइवर गाड़ी से उतरकर बाहर देखने चला जाता है|| वही रुद्राक्ष अमन की तरफ देखकर चिंता  करते हुए बोला, अमन तुम ठीक तो हो ना कहीं तुम्हें चोट तो नहीं आई, यह बोल रूद्राक्ष अमन को छोटे बच्चों की तरह देखने लगता है||

रुद्राक्ष को चिंता करता देख अमन मुस्कुरा कर बोला, भाई रिलैक्स, मैं बिल्कुल ठीक हूं ,और मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूं, जो आप मुझे ऐसे क्रिएट करें, अमन की बात सुनकर रुद्राक्ष बस मुस्कुरा देता है||

वही आधे घंटे की रास्ता की दूरी तय कर उस टैक्सी का ब्लैक कलर की मर्सिडीज़ से टक्कर हो जाती है, टक्कर इतनी तेज हुई थी की पीछे बैठी लड़की को आगे वाली सीट पर उसका सर जाकर लगता है,

 लड़की ड्राइवर पर गुस्सा करते हुए बोली, भैया आपका दिमाग खराब हो गया है क्या ,गाड़ी देख कर नहीं चला सकते, देखो मुझे कितनी तेज लगी है( माथे की चोट को दिखाते हुए)अगर आपको ब्रेक लगानी थी तो मुझे पहले बता देते ,यह एकदम से ब्रेक लगाने का क्या मतलब बनता है||

ड्राइवर माफी मांगते हुए बोला, सॉरी मैडम गलती मेरी थी मैं ही रॉन्ग साइड से गाड़ी ले जा रहा था मुझे लगा इससे हम जल्दी निकल जाएंगे,

ड्राइवर की बात सुनकर, वह लड़की कुछ बोलती उससे पहले ही रुद्राक्ष का ड्राइवर आकर टैक्सी के दरवाजे पर नाक करता है

टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ी का विंडो नीचे करता है तो रुद्राक्ष का ड्राइवर गुस्सा करते हुए बोला, तुम्हारा दिमाग खराब है तुम गाड़ी रॉकसाइड से कैसे ला सकते हो, तुम्हारी एक गलती के कारण आज कितना बड़ा हादसा हो सकता था||

टैक्सी ड्राइवर माफी मांगते हुए बोला, सॉरी मुझसे गलती हो गई ,मैं अभी अपनी गाड़ी साइड करता हूं||

टैक्सी ड्राइवर की बात सुन ,रुद्राक्ष का ड्राइवर बोला, अच्छा है जल्दी साइड करो अपनी गाड़ी को ,नहीं तो मेरे सर तुम्हारे साथ तुम्हारी गाड़ी को भी उठाकर कचरे में फेंक देंगे||

रुद्राक्ष की ड्राइवर की धमकी भरी बात सुनकर उस लड़की को भी अब गुस्सा आ जाता है उस लड़की को लगता है उस ड्राइवर ने उस गाड़ी को नहीं, उसको कचरा कहां है, लड़की गुस्से में गाड़ी से निकल कर रुद्राक्ष के ड्राइवर को उंगली दिखाते हुए बोली, तुमने क्या कहा तुम्हारे सर इस गाड़ी को उठाकर कचरे में फेंक देंगे, नहीं साइड करते हैं जो करना है कर लो , तुम जैसे अमीर लोग समझते क्या है खुद को अगर खुदा अमीर है तो क्या दूसरे को कचरा समझेंगे||

©Priya Sharma लड़ाई
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आई होप आप सब अच्छे होंगे चलिए कहानी आगे बढ़ाते हैं

रुद्राक्ष अपने केबिन के दरवाजे की तरफ देखता है तो उसका गुस्सा कहीं गायब हो जाता है और उसके चेहरे पर अब छोटी सी मुस्कान थी वही वह शख्स चल कर रुद्राक्ष के पास आकर गले लग कर बोला, हैप्पी बर्थडे भाई, रुद्राक्ष मुस्कुराते हुए उस आदमी से अलग होकर बोला, थैंक्य यू अमन, अमन ओबरॉय दिखने में किसी हीरो कम नहीं, अमन की हाइट 6 फीट थी, उम्र 25 की, आंखों का कलर ब्लैक, लिप्स हल्का पिंक कलर का, अमन किसी हीरो से कम नहीं दिखता था,

अमन जा कर आराम से सोफा पर बैठ जाता है और थोड़े नाराज होने का नाटक करते हुए रुद्राक्ष बोला, भाई सूखा सूखा थैंक्यू से कुछ नहीं होगा ,आपको आज मेरे साथ मॉल चल के आज रात की पार्टी की के लिए अच्छे से कपड़े खरीदने चलना होगा||

रुद्राक्ष अमन की बात सुनकर, थोड़े गुस्से में बोला, अमन तू जानता है ना मुझे यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है अगर तुझे कपड़े ही खरीदने हैं तो बड़ी मां को अपने साथ ले जा मेरे पास इन सब कामों के लिए टाइम नहीं है,

रुद्राक्ष की बात सुन अमन उदास चेहरा बनाकर रुद्राक्ष बोला, भाई प्लीज ना आपको मेरे साथ चलना ही होगा आपको पता है ना मां की चॉइस कैसी है इसका एग्जांपल तो आपने खुद देख लिया होगा, यह बोल अमन के चेहरे पर तिरछी मुस्कान होती है,

अमन को ऐसे मुस्कुराता देख रुद्राक्ष कुछ बोलता उससे पहले केबिन के दरवाजे पर नाक होता है रुद्राक्ष अपने कठोर एक्सप्रेशन के साथ बोला, कम इन||

रुद्राक्ष का परमिशन मिलते ही अजय अपने हाथों में दो ब्लैक कॉफी लेकर आता है अजय ने अमन को पहले ही ऑफिस में आता हुआ देख लिया था इसलिए वह अमन के लिए भी ब्लैक कॉफी लेकर आया था अजय कॉफी टेबल पर आकर रुद्राक्ष बोला, सर आप दोनों की ब्लैक कॉफी||

अजय की बात सुन अमन मुंह बनाते हुए बोला, यू अजय तुम पागल हो क्या ,तुम्हें पता है ना मुझे ब्लैक कॉफी बिल्कुल नहीं पसंद , भाई की जिंदगी में बेशक ब्लैक कलर ने अड्डा बना रखा हो , पर अभी भी रंगीन है तो क्या तुम जाकर मेरे लिए कोल्ड कॉफी विद शुगर कम||

अमन ने शुगर काम रखने के लिए इसलिए बोला था क्योंकि अमन को शुगर की प्रॉब्लम है वही अजय जैसे ही एक कॉफी का कप उठा रहा होता है कि तभी रुद्राक्ष की गुस्से वाली आवाज उसके कानों में पड़ती है, रहने दो तुम जाओ यहां से||

 अजय अपनी जान बचाकर दोनों भाइयों के बीच में से हवा की तरह वहां से गायब हो जाता है वही अमन मुंह बनाकर बोला, भाई आपने क्यों अजय को मना कर दिया ,आपको पता है ना मुझे यह ब्लैक कॉफी बिल्कुल भी नहीं पसंद तो फिर क्यों?

रुद्राक्ष कॉफी का कप उठाकर अमन की तरह बढ़ाते हुए बोला, अगर तुम चाहते हो ना कि मैं तुम्हारे साथ मॉल चालू तो तुम्हें अभी यह कॉफी पीनी पड़ेगी अब तुम्हें यह डिसाइड करना है कि तुम्हें कॉफी पीना है या फिर बड़ी मां के साथ शॉपिंग पर जाना है||

 रुद्राक्ष की ऐसी बात अमन नाराज होते हुए बोला, भाई आप तो मेरे सामने शर्त रख रहे हैं नॉट फेयर यह बोल अमन दूसरी तरफ अपना मुंह घुमा कर बैठ जाता है||

अमन को ऐसे मुंह फुला कर देख रुद्राक्ष से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है रुद्राक्ष कॉफी पीते हुए बोला, अगर तुम्हें यह शर्त लग रहा है तो ठीक है मत पियो कॉफी मैं काम करता हूं मैं अभी बड़ी मां को कॉल करके उन्हें ऑफिस बुला लेता हूं तुम यहीं से बड़ी मां के साथ मॉल चले जाना||

यह बोल रुद्राक्ष अपनी पेंट के जब से फोन निकालकर जैसे ही कॉल करने वाला होता है कि अमन झट से रुद्राक्ष का फोन छीनकर बोला, भाई क्या है यह, आप बहुत बुरे हैं, मैं पी रहा हूं ना कॉफी आप क्यों मां को फोन कर रहे हैं||

 यह बोल अमन कॉफी का कप उठाकर अपने मुंह के पास ले जाता है तो उसकी स्माइल से ही अमन मुंह बनाकर बोला, यू कैसे पी लेते हो भाई ऐसी गंदी कॉफी ,और साथ में मुझे भी कह रहे हो पीने के लिए रुद्राक्ष आंखों के इशारे से अमन को कॉफी पीने के लिए बोलता है अमन मन मार कर कॉफी पीने लग जाता है||

वहीं दूसरी तरफ मुंबई के एयरपोर्ट पर एक लड़की जो दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी रंग दूध की तरह सफेद ,आंखों का कलर ब्राउन कलर का, काले घने लंबे बाल जो घुटनों तक आते हैं, गुलाब की पंखुड़ियों जैसे हॉट, जीरो फिगर, हाइट 5 फीट 10 इंच ,ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जींस मैं वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही थी||

एयरपोर्ट पर खड़े सारे लड़के उस लड़की की खूबसूरती में कहीं खो से गए थे वह सारे लड़के एक टक उस लड़की को ही देखे जा रहे थे वही वह लड़की एक नजर सारे लड़कों पर देखकर उन सब को इग्नोर कर, अपने हाथों में बैग लिए हुए एयरपोर्ट से बाहर निकल जाती है और एक टैक्सी रोककर उसमें बैठ अपनी मंजिल के लिए निकल जाती है|| 

वहीं दूसरी तरफ रुद्राक्ष अमन के साथ गाड़ी में बैठा मॉल की तरफ जा रहा था अमन का नेचर खुशमिजाज वाला था इसीलिए अमन मजाक करते हुए रुद्राक्ष बात कर रहा था वही रुद्राक्ष अपने लैपटॉप में आगे बढ़ा है उस पर काम कर रहा था

तभी एक जोरदार झटके के साथ वह गाड़ी रुक जाती है झटका इतनी तेज था कि रुद्राक्ष का लैपटॉप गिरते-गिरते बचा रुद्राक्ष गुस्से में ड्राइवर की तरफ देख कर बोला, यह क्या तरीका है गाड़ी चलाने का ,

वह ड्राइवर जिसकी उम्र करीबन 50 साल की होगी डरते हुए रुद्राक्ष से माफी मांग कर बोला, सॉरी सर पर इसमें मेरी गलती नहीं है सामने से आते हुए टैक्सी से बचने के लिए मुझे ब्रेक लगाना पड़ा||

ड्राइवर की बात सुन रुद्राक्ष गुस्से में बोला, जाकर देखो ऐसा कौन पागल आदमी पागल खाने से छूटकर आया है जिसे यह भी नहीं दिखाई देता कि रॉन्ग साइड से वह आ रहा है||

रुद्राक्ष की बात सुन ड्राइवर गाड़ी से उतरकर बाहर देखने चला जाता है|| वही रुद्राक्ष अमन की तरफ देखकर चिंता  करते हुए बोला, अमन तुम ठीक तो हो ना कहीं तुम्हें चोट तो नहीं आई, यह बोल रूद्राक्ष अमन को छोटे बच्चों की तरह देखने लगता है||

रुद्राक्ष को चिंता करता देख अमन मुस्कुरा कर बोला, भाई रिलैक्स, मैं बिल्कुल ठीक हूं ,और मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूं, जो आप मुझे ऐसे क्रिएट करें, अमन की बात सुनकर रुद्राक्ष बस मुस्कुरा देता है||

वही आधे घंटे की रास्ता की दूरी तय कर उस टैक्सी का ब्लैक कलर की मर्सिडीज़ से टक्कर हो जाती है, टक्कर इतनी तेज हुई थी की पीछे बैठी लड़की को आगे वाली सीट पर उसका सर जाकर लगता है,

 लड़की ड्राइवर पर गुस्सा करते हुए बोली, भैया आपका दिमाग खराब हो गया है क्या ,गाड़ी देख कर नहीं चला सकते, देखो मुझे कितनी तेज लगी है( माथे की चोट को दिखाते हुए)अगर आपको ब्रेक लगानी थी तो मुझे पहले बता देते ,यह एकदम से ब्रेक लगाने का क्या मतलब बनता है||

ड्राइवर माफी मांगते हुए बोला, सॉरी मैडम गलती मेरी थी मैं ही रॉन्ग साइड से गाड़ी ले जा रहा था मुझे लगा इससे हम जल्दी निकल जाएंगे,

ड्राइवर की बात सुनकर, वह लड़की कुछ बोलती उससे पहले ही रुद्राक्ष का ड्राइवर आकर टैक्सी के दरवाजे पर नाक करता है

टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ी का विंडो नीचे करता है तो रुद्राक्ष का ड्राइवर गुस्सा करते हुए बोला, तुम्हारा दिमाग खराब है तुम गाड़ी रॉकसाइड से कैसे ला सकते हो, तुम्हारी एक गलती के कारण आज कितना बड़ा हादसा हो सकता था||

टैक्सी ड्राइवर माफी मांगते हुए बोला, सॉरी मुझसे गलती हो गई ,मैं अभी अपनी गाड़ी साइड करता हूं||

टैक्सी ड्राइवर की बात सुन ,रुद्राक्ष का ड्राइवर बोला, अच्छा है जल्दी साइड करो अपनी गाड़ी को ,नहीं तो मेरे सर तुम्हारे साथ तुम्हारी गाड़ी को भी उठाकर कचरे में फेंक देंगे||

रुद्राक्ष की ड्राइवर की धमकी भरी बात सुनकर उस लड़की को भी अब गुस्सा आ जाता है उस लड़की को लगता है उस ड्राइवर ने उस गाड़ी को नहीं, उसको कचरा कहां है, लड़की गुस्से में गाड़ी से निकल कर रुद्राक्ष के ड्राइवर को उंगली दिखाते हुए बोली, तुमने क्या कहा तुम्हारे सर इस गाड़ी को उठाकर कचरे में फेंक देंगे, नहीं साइड करते हैं जो करना है कर लो , तुम जैसे अमीर लोग समझते क्या है खुद को अगर खुदा अमीर है तो क्या दूसरे को कचरा समझेंगे||

©Priya Sharma लड़ाई
priyasharma5691

Priya Sharma

New Creator

लड़ाई #लव