Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुख चांद सा चेहरे पे सूरज सा तेज है । बहना मेरे लि

मुख चांद सा चेहरे पे सूरज सा तेज है ।
बहना मेरे लिए तूं लाखों में एक है ।।

चांद रत्न की जान हो तुम, मुंधरा परिवार की शान हो तुम ।
मम्मी पापा के लिए हिमालय से भी ऊंचा सम्मान हो तुम ।।

हजार दर्द आए जिंदगी में फिर भी ये कुछ ना जताती है ।
पूछने पे सब कुछ तो ठीक है बस यही तो बताती है ।।

मुझे पड़ी जब भी जरूरत उसकी, बढ़ के आगे हाथ थाम लिया ।
मैं हूं ना पागल, कह के, सब मुसीबत को ढेर किया ।।

बहना तुम ये रिश्ता उम्र भर यूं ही निभाए रखना ।
जब भी हो जाऊं मैं नाराज तुम बस मुझे मनाए रखना ।।

हालात चाहे जो भी हो हर पल ये रिश्ता यूं ही निभाऊंगा ।
फिक्र है तेरी मुझे कितनी एक दिन तुम्हें बताऊंगा ।।  

बहुत सी है बहनें मेरी पर मुझको तो यही बाती है ।
सारी करतूतें मेरी Girl Friend को यही तो बताती है ।।

अपनी सभी फ्रेंड्स से मुझे intro है करवाती ।
she is Already Reserved ये बोल के मुझे सताती ।।

तुमको जन्मदिन पे हम सब की तरफ से बहुत बहुत प्यार ।
ना मांगो तुम इस जन्मदिन हमसे कोई उपहार 😂😂 ।।
रिश्ता बना रहे आपसे सदियों तक,मिले आपको खुशियां हजार ।
हर साल आपके साथ ही मनाऊं मैं रक्षाबंधन का त्योहार ।।

©Mayank Bajaj #happyindependenceday 
#Happy 
#BirthDay 
#brother
#sister
#15august 
#India 
#indipendenceday
मुख चांद सा चेहरे पे सूरज सा तेज है ।
बहना मेरे लिए तूं लाखों में एक है ।।

चांद रत्न की जान हो तुम, मुंधरा परिवार की शान हो तुम ।
मम्मी पापा के लिए हिमालय से भी ऊंचा सम्मान हो तुम ।।

हजार दर्द आए जिंदगी में फिर भी ये कुछ ना जताती है ।
पूछने पे सब कुछ तो ठीक है बस यही तो बताती है ।।

मुझे पड़ी जब भी जरूरत उसकी, बढ़ के आगे हाथ थाम लिया ।
मैं हूं ना पागल, कह के, सब मुसीबत को ढेर किया ।।

बहना तुम ये रिश्ता उम्र भर यूं ही निभाए रखना ।
जब भी हो जाऊं मैं नाराज तुम बस मुझे मनाए रखना ।।

हालात चाहे जो भी हो हर पल ये रिश्ता यूं ही निभाऊंगा ।
फिक्र है तेरी मुझे कितनी एक दिन तुम्हें बताऊंगा ।।  

बहुत सी है बहनें मेरी पर मुझको तो यही बाती है ।
सारी करतूतें मेरी Girl Friend को यही तो बताती है ।।

अपनी सभी फ्रेंड्स से मुझे intro है करवाती ।
she is Already Reserved ये बोल के मुझे सताती ।।

तुमको जन्मदिन पे हम सब की तरफ से बहुत बहुत प्यार ।
ना मांगो तुम इस जन्मदिन हमसे कोई उपहार 😂😂 ।।
रिश्ता बना रहे आपसे सदियों तक,मिले आपको खुशियां हजार ।
हर साल आपके साथ ही मनाऊं मैं रक्षाबंधन का त्योहार ।।

©Mayank Bajaj #happyindependenceday 
#Happy 
#BirthDay 
#brother
#sister
#15august 
#India 
#indipendenceday
mayankbajaj6920

Mayank Bajaj

New Creator
streak icon1