जादू जो तेरी आँखों मे है मुझे दे दे, मै भी तो सपनों को हवाओं मे उडाऊं, जादू जो तेरी अदाओं मे है मुझे दे दे, मै भी बिना कहे किसी को अपना बनाऊं, जादू जो तेरी बातों मे है मुझे दे दे, मै भी तो बातों बातों मे किसी को दिल दे जाऊं, जादू जो तेरी यादों मे है मुझे दे दे, मै भी तो किसी के सपनों मे आऊं, जादू जो तेरे हुस्न मे है मुझे दे दे, मै भी तो किसी को पागल कर जाऊं, जादू जो तेरी खुशबू मे है मुझे दे दे, मैं भी किसी को फूलों सा महकाऊं, जादू जो तेरी मुस्कान मे है मुझे दे दे, मै भी किसी की आँखों मे बस जाऊं, रह गया हो जादू तुझ मे अब भी कोई अगर, तो तुझसे बडा ना मिलेगा कोई जादूगर ।। 2015 poetry "जादूगर" #yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #poetry #magician #love #describingyou