White कभी रूठने में कभी तुम्हें मनाने में कभी गुजरे ये दिन तुम्हें भुलाने में कभी फुर्सत मिले तो आ के देख जरा खुद को खोया है हमने तुमको पाने में ढूंढ ले जाके कहीं तू कोई जो मिल जाए कोई मुझ सा न मिलेगा तुम्हें जमाने में तुझको मालूम नहीं दिल पे मेरे क्या गुजरी हैं दिल भी टूटा है बहुत रिश्ता ये निभाने में अब तेरे आने का मुझको है इंतजार नहीं देर कर दी है बहुत तुमने भी तो आने में ©Ravikant Dushe #GoodMorning Sangeet...