Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी रूठने में कभी तुम्हें मनाने में कभी गुज

White  कभी रूठने में कभी तुम्हें मनाने में
कभी गुजरे ये दिन तुम्हें भुलाने में

कभी फुर्सत मिले तो आ के देख जरा
खुद को खोया है हमने तुमको पाने में

ढूंढ ले जाके कहीं तू कोई जो मिल जाए 
कोई मुझ सा न मिलेगा तुम्हें जमाने में

तुझको मालूम नहीं दिल पे मेरे क्या गुजरी हैं 
दिल भी टूटा है बहुत रिश्ता ये निभाने में

अब तेरे आने का मुझको है इंतजार नहीं
देर कर दी है बहुत तुमने भी तो आने में

©Ravikant Dushe #GoodMorning  Sangeet...  angel rai  Sharma_N  Parul (kiran)Yadav  vineetapanchal
White  कभी रूठने में कभी तुम्हें मनाने में
कभी गुजरे ये दिन तुम्हें भुलाने में

कभी फुर्सत मिले तो आ के देख जरा
खुद को खोया है हमने तुमको पाने में

ढूंढ ले जाके कहीं तू कोई जो मिल जाए 
कोई मुझ सा न मिलेगा तुम्हें जमाने में

तुझको मालूम नहीं दिल पे मेरे क्या गुजरी हैं 
दिल भी टूटा है बहुत रिश्ता ये निभाने में

अब तेरे आने का मुझको है इंतजार नहीं
देर कर दी है बहुत तुमने भी तो आने में

©Ravikant Dushe #GoodMorning  Sangeet...  angel rai  Sharma_N  Parul (kiran)Yadav  vineetapanchal