Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वह सड़क जो कहीं जाती है, हर दिन एक नई कहानी

White वह सड़क जो कहीं जाती है,
हर दिन एक नई कहानी गाती है।
कदमों की छापों में छुपे हैं राज़,
हर मोड़ पे मिलते हैं नए अंदाज़।

कभी सन्नाटा, कभी शोर से भरी,
कभी धूल, कभी बारिश में निखरी।
उस पर चलने वाले खोते या पाते,
किस्मत के खेल में खुद को आज़माते।

सड़क के किनारे खड़े हैं पेड़,
जिन्होंने देखे कई मौसम, कई भेद।
वो गवाह हैं गुज़रे वक्त के,
चुपचाप सुनते हर राहगीर के।

वह सड़क जो आगे बढ़ती जाती,
जिंदगी की तरह हमें सिखाती।
रास्ते चाहे कैसे भी हों कठिन,
हौसले हों तो हर सफर है सुगम।

©Ajita Bansal #sad_quotes vah sadak
White वह सड़क जो कहीं जाती है,
हर दिन एक नई कहानी गाती है।
कदमों की छापों में छुपे हैं राज़,
हर मोड़ पे मिलते हैं नए अंदाज़।

कभी सन्नाटा, कभी शोर से भरी,
कभी धूल, कभी बारिश में निखरी।
उस पर चलने वाले खोते या पाते,
किस्मत के खेल में खुद को आज़माते।

सड़क के किनारे खड़े हैं पेड़,
जिन्होंने देखे कई मौसम, कई भेद।
वो गवाह हैं गुज़रे वक्त के,
चुपचाप सुनते हर राहगीर के।

वह सड़क जो आगे बढ़ती जाती,
जिंदगी की तरह हमें सिखाती।
रास्ते चाहे कैसे भी हों कठिन,
हौसले हों तो हर सफर है सुगम।

©Ajita Bansal #sad_quotes vah sadak
ajitabansal0667

Ajita Bansal

Bronze Star
New Creator
streak icon1