White इस खूबसूरत चेहरे के पीछे ना जाने कितना ग़म छुपाते हो इश्क़ खुद करते हो और हमको समझाते हो क्या बताएं तुमको अपनी मोहब्बत की दास्तान तुम हर दिलजले आशिक से नज़रें लड़ाते हो अपनी जवानी से हर दीवाने दिल पर ज़ुल्म धाते हो खुद दर्द देते हो और खुद ही मुस्कराते हो खूबसूरती बस एक ढोंग हैं , प्यार दुनिया हैं सबसे बड़ा रोग हैं तुम भी अपने हसीन चेहरे के ऊपर बेवफाई का नकाब लगाते हो हम बादशाह हैं मोहब्बत के इस ज़ालिम खेल के और तुम अपनी बातों से हमको ही बनाते हो जुदा हो गए दो दिल मिलने वाले , ख़ुदा हो गए खुद को चाहने वाले फिर भी तुम रोज़ ख्वाबों में आ कर हमको सताते हो 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 बेवफाई का नकाब 🩷🩷 🩷🩷 बेवफाई का ख्वाब 🩷🩷 #sad_quotes #Sethiji #22October #Trending #ishq #Zindagi #kavita #nojotohindi #nojotoapp #nojotoshayari शायरी दर्द लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में लव शायरी हिंदी शायरी