Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझसे ऐसे दूर भागता है कोई जैसे मेरा साया उसे खाता

मुझसे ऐसे दूर भागता है कोई
जैसे मेरा साया उसे खाता है कोई

बहुत किए गये कसमें वादे अब तक
अब देखना है क्या निभाता है कोई

जब भी सोचें फिर से मोहब्बत का
तेरा नाम ले के डराता है कोई

कोई गुम है मेरे गम में तो
कहीं और जशन भी मनाता है कोई

हाजिर हैं सब यहां मेरा दिल तोड़ने को
"दीप" की बात कहाँ टालता है कोई माफी गुलजार सहाब, बस छोटी सी कोशिश..🙏🙏

दोस्तो पढ़िये और अपनी राय दीजिए

#gulzar
#quote
#haikoi
#yqdidi
मुझसे ऐसे दूर भागता है कोई
जैसे मेरा साया उसे खाता है कोई

बहुत किए गये कसमें वादे अब तक
अब देखना है क्या निभाता है कोई

जब भी सोचें फिर से मोहब्बत का
तेरा नाम ले के डराता है कोई

कोई गुम है मेरे गम में तो
कहीं और जशन भी मनाता है कोई

हाजिर हैं सब यहां मेरा दिल तोड़ने को
"दीप" की बात कहाँ टालता है कोई माफी गुलजार सहाब, बस छोटी सी कोशिश..🙏🙏

दोस्तो पढ़िये और अपनी राय दीजिए

#gulzar
#quote
#haikoi
#yqdidi