Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बेजुबान इश्क,, #ये दिन गुजर रहे हैं मेरी ज़िन्दग

#बेजुबान इश्क,,

#ये दिन गुजर रहे हैं मेरी ज़िन्दगी में सब्र रखने में खुद पर..
यूँही मेरे इम्तिहानों का दौर भी एक दिन गुजर ही जायेगा..!!

#लोग कहाँ हमेशा एक के ही होकर रहते है इस दुनिया में..
जहाँ अपनापन मिले किसी शख़्स को वो उधर ही जायेगा..!!

#बीती बातों की खामियाँ जो अगर खुद पर आने लग जाये..
तो यक़ीनन ही अच्छे से अच्छा शख़्स भी मुकर ही जायेगा..!!

#ज़रूरत पड़ने पर लोग साथ नहीं देते सिर्फ मशवरें ही देते हैं..
ऐसे साथ निभायेगा तो कोई भी शख़्स दिल से उतर ही  जायेगा..!!

©shivam chauhan #boatclub
#बेजुबान इश्क,,

#ये दिन गुजर रहे हैं मेरी ज़िन्दगी में सब्र रखने में खुद पर..
यूँही मेरे इम्तिहानों का दौर भी एक दिन गुजर ही जायेगा..!!

#लोग कहाँ हमेशा एक के ही होकर रहते है इस दुनिया में..
जहाँ अपनापन मिले किसी शख़्स को वो उधर ही जायेगा..!!

#बीती बातों की खामियाँ जो अगर खुद पर आने लग जाये..
तो यक़ीनन ही अच्छे से अच्छा शख़्स भी मुकर ही जायेगा..!!

#ज़रूरत पड़ने पर लोग साथ नहीं देते सिर्फ मशवरें ही देते हैं..
ऐसे साथ निभायेगा तो कोई भी शख़्स दिल से उतर ही  जायेगा..!!

©shivam chauhan #boatclub