तेरा नही देखकर भी यूं देखना सनम हसीं मोहब्बत में, बहुत ही खास है। लबों की मधुर मुस्कान बयां कर रही युगों की अतृप्त आँखों की प्यास है। आह! पलकों का इस कदर झुकाना प्रथम-मिलन कैसा हसीं एहसास है। दिल कलियाँ भी अब हुईं प्रफुल्लित आज यें धड़कन जो दिल के पास है। ©Anil Ray ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ यौवन की उत्तप्त दुपहरी में प्रिय और प्रेमी में मौन ही दृष्टि-विनिमय होता है। धड़कन वृद्धि, महकी साँसें नाजुक हृदयतार में एक मनोहर गीत झंकृत होता है।